Loading...
अभी-अभी:

तिलक नगर थाना क्षेत्र में झुलसे तीन कर्मचारी, एक कर्मचारी की मौत

image

May 10, 2018

इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में तीन कर्मचारियों के झुलसने का मामला सामने आया है जिनमें से एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो कर्मचारी अभी भी इलाज के लिए भटक रहे है मामला इंदौर के औद्योगिक परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी पूरे मामले में कार्यवाही करने से बच रही है।

घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि इंदौर के साथ पूरे प्रदेश में  गुरूजी ठंडाई के नाम से शीतल पेय पदार्थ बनाने और बेचने का काम है और यही पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों को गुरूजी ठंडाई के मालिक राधेश्याम शर्मा का तिलक नगर थाना क्षेत्र के चमेली पार्क में नव निर्मित मकान का काम चल रहा था और उसी मकान के काम को करने के लिए पिगडंबर स्थित गुरु जी ठंडाई की फैक्ट्री से तीन कर्मचारी दीपक, करण और शुभम को यहां पर काम करने के लिए लाया गया था जब तीनों कर्मचारी काम के दौरान मकान में बनी हुई होद में उतरे तो उसमें से जहरीली गैस के बाद आग लग गई, आग लगने के कारण तीनो कर्मचारी उसमे झुलस गए।

गुरूजी ठंडाई के मालिक राधेश्याम शर्मा का लड़का चेतन शर्मा इलाज के नजदीक हॉस्पिटल में लेकर गए लेकिन वहां पर एक कर्मचारी करण की इलाज के दौरान मौत हो गई जब की दो कर्मचारियों का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है साथ ही कर्मचारियों के परिजनों ने आरोप भी लगाए की गुरु जी ठंडाई के प्रबंधक में से कोई भी अभी तक इन कर्मचारियों की मदद करने के लिए नहीं आया, साथ ही जब भी मुलाकात करने के फोन लगाया जाता है तो फोन भी नहीं उठाया जाता है साथ ही बार बार आकर गुरूजी ठंडाई के प्रबंधक के चेतन शर्मा द्वारा धमकाया भी जा रहा है कि यदि किसी को भी इस बारे में जानकारी दी तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार जब मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो उन्हें वहां से आवेदन लेकर भगा दिया गया। 

पीड़ित परिवार ने मृतक करण का भी एक वीडियो बताया जिसमें उन्होंने गुरु जी ठंडाई के प्रबंधक पर भी कई तरह के आरोप लगाए और मांग की कि उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए और जो भी इस पूरे मामले में दोषी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाए।