Loading...
अभी-अभी:

तीन महीने बाद भी नही मिला किसानों को धान का भुगतान, परेशान किसान बैंक के लगा रहे चक्कर

image

Mar 8, 2019

राज बिसेन : बालाघाट में किसान को देश का अन्नदाता कहा गया है, मगर देश के अन्नदाता की ही हालत खराब नजर आ रही है। जिसे अपनी मेहनत से उगाए फसल की कीमत के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को अपनी फसल का नही मिला भुगतान। पूरा मामला बालाघाट जिले की तहसील परसवाड़ा क्षेत्र के किसानों का है जहां पर एक या दो नही 60 किसानों को अभी तक समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान का मूल्य नही मिल पाया है।

60 किसानों को नहीं मिला धान ​का रूपया
परसवाड़ा लेम्पस अंतर्गत आने वाले अलग अलग ग्रामों से लगभग 60 किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान का रूपया नही मिल पाया जिसको लेकर परेशान किसानों ने जिला सहकारी बैंक परसवाड़ा के प्रबंधक सुभाष श्रीवास्तव से गुहार लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह से उनके द्वारा बैंक का चक्कर लगाया जा रहा है किन्तु उनके खाते में उनकी उपज का पैसा नही मिला है, जिससे वे अपने आप को ठगा सा महसूश कर रहें है।

बैंक प्रबंधन ने नहीं दिया कोई जवाब
वहीं बैंक प्रबंधन के द्वारा भी किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नही दिया जा रहा है, वहीं उनकी समस्या पर बैंक प्रबंधक द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर उनके खाते में राशि डाल दी जाएगी । किसी तकनीकि खराबी या फिर खाता नंबर या नाम में गड़बड़ी के चलते हो सकता है कुछ किसानों के खाते में राशि पंहुच नही पाई होगी, किन्तु बकाया किसानों के खाते में जल्द से जल्द राशि पंहुच सके ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

किसान बैंक परिसर में बैठेंगे भूख हड़ताल पर
इस पूरे मामले पर किसानों का कहना है कि तीन महीने का समय काफी लम्बा हो चुका अब अगर उन्हें शीघ्र ही भुगतान नही कराया जाता है तो वे सभी किसान बैंक परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।