Jun 8, 2018
तोगड़िया ने कहा कि किसान के ऊपर 12 लाख करोड़ का कर्ज है देश का किसान अन्य उगाता है लेकिन वह दुखी है जिस कारण भारत खुश कैसे रह सकता है सरकार के पास माल्या को पैसे देने का टाइम है लेकिन किसान के लिए कोई टाइम नहीं तोगड़िया ने कहा कि आने वाले समय में वह हिंदुत्व के साथ-साथ किसानों की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए लड़ेंगे।
प्रवीण नहीं प्रणव की जरूरत
तोगड़िया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के RSS के सम्मेलन में जाने पर कहा कि प्रणब मुखर्जी का भाषण गांधी और नेहरू की विचारधारा वाला था साथ ही तोगड़िया ने कहा कि अब लोगों को प्रवीण नहीं प्रणव की जरूरत महसूस हो रही है।
नही पहुंच रहा किसान को फायदा
तोगड़िया ने कहा कि किसान को बिजली का खंभा लगाने के लिए भी हजारों रुपए की राशि सरकार को देनी पड़ती यहां के मुख्य मंत्री तो स्वयं किसान के लड़के उन्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए इतना पैसा कहां से कोई लाकर देगा किसान को फायदा नहीं पहुंच रहा है जिस कारण किसान परेशान है
तोगड़िया सरकार को घेरते ही नजर आए
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोगड़िया सरकार को घेरते ही नजर आए वही राम भगवान पर राजनीती करने वालो का सर्वनाश होने कि बात कहि वही नए संघठन का ऐलान 24 जून को करने की बात करते नजर आए प्रवीण तोगड़िया इंदौर से मंदसौर की ओर निकल गए जहां पर वह भारतीय मजदूर किसान संघ के प्रोग्राम में जाएंगे जहां पर शत्रुघ्न सिन्हा अभी पहुंचने वाले हैं।








