Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

image

Mar 25, 2019

अमित चौरसिया : स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट, आनंद मेला, स्वीप होली मिलन समारोह, स्वीप चुनरी कलश यात्रा, मानव श्रृंखला एवं संकल्प समारोह जैसे नवाचार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। स्वीप गतिविधियों की कोर कमेटी की बैठक में इन आयोजनों की रणनीति निर्धारित की गई।

मंडला में महिला क्रिकेट का आयोजन
इस संबंध में स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. समीर लाकरा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 26 मार्च को स्टेडियम ग्राउंड मंडला में महिला क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। इसी प्रकार 30 मार्च को स्टेडियम ग्राऊँड में ही आनंद मेला, स्वीप होली तथा मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें संगीत एवं फाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा। झूले एवं चौपाटी आदि के माध्यम से समारोह को आनंद मेला का स्वरूप प्रदान किया जायेगा। 

स्वीप चुनरी कलश यात्रा का आयोजन
श्री लाकरा ने बताया कि 10 अप्रैल को जिला एवं जनपद स्तर पर स्वीप चुनरी कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय की स्वीप चुनरी कलश यात्रा में एक हजार से अधिक महिलायें सम्मिलित होंगी। चुनरी पर मतदाताओं से हस्ताक्षर कराते हुए उनसे मतदान करने का संकल्प लिया जायेगा। 15 अप्रैल को जिला, जनपद एवं बूथ स्तर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

मतदाता को मतदान के लिए दिलाया संकल्प
इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान को जन अभियान बनाने के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर मानव श्रृंखलाओं का निर्माण भी किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए संकल्प समारोह आयोजित किए जाकर प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए संकल्प दिलाया जायेगा। अभियान के तहत बूथ स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।