Loading...
अभी-अभी:

टूरिज्म बोर्ड ने निजी निवेशकों को किया आकर्षित, बनाया लैण्ड बैंक

image

Apr 1, 2018

प्रदेश में पर्यटन के विस्तार, निजी निवेशकों को आकर्षित करने, पर्यटन नीति के क्रियान्वयन और पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन कार्य के बेहतर सम्पादन के उद्देश्य से नवगठित टूरिज्म बोर्ड ने निजी निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में पहली बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बोर्ड द्वारा अब तक पर्यटन विभाग के लिए 49 जिलों के 144 स्थानों पर 849.77 हेक्टेयर शासकीय भूमि हस्तानांतरित कराकर लैण्ड-बैंक बनाया है।

बता दें इसके अलावा 71 स्थान पर 432 हैक्टेयर भूमि चिन्हित भी की जा चुकी है। इसका हस्तानांतरण भी प्रक्रिया में है। लैण्ड बैंक में से पर्यटन क्षेत्र के 7 निजी समूह को भूमि आवंटित भी की जा चुकी है, जिससे 23 करोड़ 50 लाख की राशि का प्रीमियम मिला है।

पर्यटन राज्य मंत्री का क्या है कहना
पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने बताया कि प्रदेश को 5 पर्यटन क्षेत्रों में विभाजित कर निवेश की संभावनाओं को चिन्हांकित किया गया है। इंदौर क्षेत्र में इंदौर, धार, खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच जिले के 43 स्थानों पर 233 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि हस्तांतरित होने के साथ ही इन जिलों के 17 स्थानों पर 81 हेक्टेयर से ज्यादा अतिरिक्त भूमि चिन्हित हुई है।

इन जगहों की भूमि हुई चिन्हित

भोपाल क्षेत्र  - भोपाल क्षेत्र में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिले के 33 स्थानों की 135 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि हस्तांतरित होने के बाद इन्हीं जिलों के 16 स्थान पर 82 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि चिन्हित हुई है।

जबलपुर क्षेत्र - जबलपुर क्षेत्र में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, डिन्डौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के 28 स्थान पर करीब 82 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि हस्तांतरित करने के बाद इन्हीं जिलों के 10 स्थान पर करीब 32 हेक्टेयर भूमि अतिरिक्त रूप से चिन्हित हुई है।

ग्वालियर क्षेत्र - ग्वालियर क्षेत्र में ग्वालियर, गुना, शिवपुरी,अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड एवं टीकमगढ़ जिले के 15 स्थान पर पर करीब 111 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित और 10 स्थान पर करीब 32 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि चिन्हित की गई है।

रीवा क्षेत्र - इसी तरह रीवा क्षेत्र में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, पन्ना और दमोह जिले के 25 स्थानों पर 285 हेक्टेयर से ज्यादा शासकीय भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित और 71 स्थान पर 24 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि अतिरिक्त रूप से चिन्हित हुई है।

लैण्ड-बैंक के माध्यम से निजी निवेशकों को भूमि निर्वतन नीति के अंतर्गत पर्यटन परियोजना में 94 हैक्टेयर भूमि के 19 भू-खण्ड होटल, रिसॉर्ट आदि स्थापना के लिए निविदाएँ आमंत्रित कर आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें सुप्रसिद्ध समूह महेन्द्रा हॉलिडे, ऑरेज काउंटी, स्टेट एक्सप्रेस, जहॉनुमा पैलेस होटल, जेनेक्स होटल्स, सृष्टि बेंचर्स आदि शामिल हैं। भू- आवंटन से लगभग 23 करोड़ 50 लाख रूपये प्रीमियम के तौर प्राप्त हुए हैं।