Loading...
अभी-अभी:

जिला शिक्षा विभाग में मान्यता के नाम पर चल रहा जबरदस्त भृष्टाचार

image

Jul 6, 2018

जिला शिक्षा विभाग में मान्यता के नाम पर जबरदस्त भृष्टाचार चल रहा था वही शिक्षा विभाग में बिना पैसे के कोई भी कर्मचारी बोलने का नाम नही लेता रहा हैं सीधी  जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ  शुक्ला को उनके  घर  पर लोकायुक्त रीवा के द्वारा घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है लोकायुक्त की कार्यवाही जो अभी चल रही हैं वहीं फ़रियादी राम जी शुक्ला स्कूल संचालक जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही हुई है।

दरसल जिला शिक्षा अधिकारी ने सीधी पब्लिक स्कूल की मान्यता रीनू करने के लिए राम जी शुक्ला से 11 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संचालक राम जी शर्मा ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कि थी लेकिन DEO ने 10 हजार रुपये की  मांग की थी जिसमे 4 हजार पहले ही एक क़िस्त लेने के बाद आज फरियादी द्वारा दूसरी क़िस्त 5 हजार और 2  हजार मिलाकर कुल 7 हजार की रिस्वत ले रहा था।

रीवा लोकायुक्त ने जाल बिछा कर आज जिला शिक्षा अधिकारी को धर दबोचा है आपको बता दे कि सीधी मे 142 स्कूल है जिसमे प्रति स्कूल 5वी तक 10000  व 8 वी तक 20 हजार रु लेकर मान्यता देते थे जिला शिक्षा अधिकारी रिस्वत ले रहे थे।