Loading...
अभी-अभी:

देर रात कृषि उपज मंडी में तुलाई का मामला, एसडीएम ने लिए अनाज के सैंपल सोसायटी प्रबंधक हुआ फरार

image

Jan 23, 2019

अशफाक अंसारी - खिमलासा उपज कृषि मंडी में देर रात अमानक अनाज की खरीदी के मामले में खुरई  एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार दुगाहा सोसायटी पहुंचे और दुगाहा सोसायटी के अंतर्गत सभी खरीदी केंद्रों से उढ़द के सैंपल लिए  जिसमे  60 क्विंटल अनाज   घटिया पाया गया समिति प्रबंधक नंदराम के द्वारा घटिया अनाज देर रात तक मंडी में खरीदा जा रहा था एसडीएम का कहना है कि रिपोर्ट कलेक्टर को पेश कर सोसायटी प्रबंधक पर एफ आई आर की जाएगी। देर रात मीडिया को सूचना मिली थी कि कृषि उपज मंडी में घटिया अनाज की तुलाई हो रही है  जिसके बाद सोसायटी प्रबंधक  फरार हो गया है

मंडी में मची अफरा-तफरी

खिमलासा उप कृषि उपज मंडी में देर रात अनाज की तुलाई चल रही थी जबकि सरकार के अनुसार सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खरीदी होती है  जानकारी लगते ही मीडिया कृषि मंडी पहुंच गई जिसके बाद मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया प्रशासन को मीडिया के द्वारा सूचना दी गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किए गए जिसके बाद सो नंबर पुलिस को बुलाया गया।

सोसायटी प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज

मीडिया की सूचना के बाद आज खुरई एसडीएम, तहसीलदार, नायब तसीलदार दुगाहा सोसायटी पहुंचे और सोसायटी सहित सभी खरीदी केंद्र पर से उढ़द के सेंपल लिये गये जो पूरी तरह घटिया पाए गये सोसायटी प्रबंधक नंदराम घटिया अनाज  की रात में तुलाई करा रहा था एसडीएम का कहना है कि दुगाहा सोसायटी समेत सभी खरीदी केंद्र के सैंपल ले लिए गए हैं जो पूरी तरह अमानक है पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर सोसायटी प्रबंधक पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।