Loading...
अभी-अभी:

झूठी रिपोर्ट से आहत होकर दो 60 साल के दो बुजुर्ग दंपत्ति ने की आत्महत्या

image

Jan 23, 2019

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर के बिमा नगर में रहने वाले झूलाघर बुजुर्ग दंपत्ति ने बड़वानी की आनंद होटल में आत्महत्या कर ली दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति पांच दिनों से लापता थे किसी महिला दवरा झूलाघर संचालक के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज कराया गया था जब से ही दंपत्ति लापता थे जैसे ही उनके परिजनों को आत्महत्या की सुचना मिली परिजनों ने पलासिया थाने पर हंगामा किया और प्रकरण दर्ज कराने वाली महिला पर झूठा आरोप लगाने की बात कही इस दौरान परिजनों की सीएसपी ज्योति उमठ से जमकर बहस हुहि परिजनों चेतावनी दी है की जब तक महिला को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और सीएसपी ज्योति उमठ को नहीं हटाएंगे वह शव थाने में रखकर प्रदर्शन करंगे।

महिला की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल पिछले दिनों  झूला संचालक गिरीश भिंडे पर एक महिला ने पास्को एक्ट के तहत मामला पलासिया थाने में दर्ज कराया था जिसके बाद से ही गिरीश भिंडे और उनकी पत्नी वंदना भिंडे लापता थे बुधवार को परिजनों को सुचना मिली की दोनों ने आज बड़वानी में आनंद होटल में आत्महत्या कर ली हे सुचना मिलते ही परिजन पलासिया थाने पहुंचे पर हंगामा किया परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए है की पुलिस ने महिला की झूठी शिकायत पर बिना जांच कीए प्रकरण दर्ज कर लिया वहीं परिजनों ने सीएसपी ज्योति उमठ के निष्काशन की मांग की है और महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के प्रकरण दर्ज कर महिला की गिरफ्तारी की मांग की।

दंपति 5 दिनों से लापता

वहीं इस मामले में जब सीएसपी ज्योति उमठ से बात की गई तो उनका कहना था की दंपत्ति पिछले पांच दिनों से लापता थे महिला दवरा झूला संचालक गिरीश भिंडे पर पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया था जिसकी जांच की जा रही थी उसी के बाद से दोनों दंपत्ति लापता थे जिनकी तलाश में अकोला और ग्वालियर पुलिस की टीम पहुंचे गई थी आज परिजनों ने जानकारी दी की उन्होंने बड़वानी में होटल में आत्महत्या की हे पुलिस दवरा इसकी जांच की जा रही है।