Loading...
अभी-अभी:

दो दिवसीय चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

image

Feb 27, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में दो दिवसीय चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का कल शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हैदराबाद के तत्वाधान में किया गया है। दो दिवसीय इस कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में देश भर से आये हुए सरपंच, जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव द्वारा बाल हितेषी विषय पर होने वाले मंथन व उसके निष्कर्ष को राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा एक्जिक्यूट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित

जीवाजी विश्व विद्यालय के समीप आईआईटीटीएम के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में यूनीसेफ के द्वारा सहयोग किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि  भारत ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों का बदला ले लिया है। आधी रात को  पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश के ठिकाने को निशाना बनाया और करीब 300 आतंकी मारे गये। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बदला लिया गया है और देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को बता दिया कि उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित है। वाकई कल का दिन शौर्य का दिन रहा।