Loading...
अभी-अभी:

मासूम हत्या कांड मामले में प्रभारी मंत्री को घेर कर किया गया विरोध प्रदर्शन

image

Feb 27, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- चित्रकूट में मासूम हत्या कांड मामले में परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया को भीड़ ने घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप था कि प्रभारी मंत्री ने बयानबाजी की थी कि अपहृत बच्चों को सकुशल रिहा करा लिया जाएगा, लेकिन जांच में विलंब हो रही है क्योंकि अपहरण मामले में परिजन भी सनलिप्त हैं। प्रभारी मंत्री ने मैहर प्रवास के दौरान परिजनों के सनलिप्त होने की बात कही थी, जहां उनके बड़बोले भाषण को लेकर चित्रकूट में लोग आक्रोशित हो गए। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, इसके बाद प्रभारी मंत्री ने भीड़ का नजारा देखकर बंद कमरे में परिजनों से मुलाकात की।

परिजनों ने शंका जताई बच्चों के अपहरण से लेकर हत्या में कई नामी-गिरामी लोगों का हाथ

आपको बता दें कि पीड़ित बृजेश रावत बच्चों की अस्थियां लेकर इलाहाबाद संगम गए हुए थे। इस कारण अन्य परिजनों से उनकी मुलाकात हुई। परिजनों ने प्रभारी मंत्री से एक स्वर में मांग की कि बच्चों के अपहरण से लेकर हत्या में कई नामी-गिरामी लोगों का हाथ है। यदि सीबीआई जांच हो जाए तो इस घटना का असली राज सामने आ जाएगा। इसलिए इस घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। तभी इस घटना में सनलिप्त अन्य अपराधी सामने आ पाएंगे। प्रभारी मंत्री ने एसआईटी के गठन और जांच तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।

दोषियों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी

चित्रकूट पहुंचे प्रभारी मंत्री पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाने के बाद मीडिया के सवालों से घिर गए। मंत्री घनघोरिया गोलमोल जवाब देते रहे, तो वहीं चित्रकूट मासूम हत्या कांड मामले में प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का बड़ा बयान भी सामने आया हैं। मंत्री ने कहा कि मासूमों की तलाश में गठित की गई एसआईटी सिर्फ औपचारिकता मात्र निकली। मुख्यमंत्री को बतायेगे पूरे हालात। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रति लोगों का गुस्सा था लेकिन उसमें पुलिस को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी, पर पुलिस संवेदनहीन हो गयी। स्थानीय विधायक को आरोपियों के संरक्षण देने के सवाल पर बगले झांकने लगे, मंत्री ने कहा जो इंसान है वो इस घटना से दुःखी है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी, मीडिया के सवालों पर मुकरते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा अपहरण में परिजनों का हाथ है। मैहर में माई से प्रार्थना की थी और बच्चों की सकुशल वापसी की उम्मीद जताई थी। सीबीआई जांच कराने के मामले में मंत्री जी गोलमोल जबाब देते नज़र आए। यूपी पुलिस पर दोषारोपण के जवाब में घनघोरिया ने कहा कि जांच में जो भी दोषी होंगे और लापरवाही की होगी, उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी।