Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्विमिंग पूलों के पानी का उपयोग के बाद अग्निशमन विभाग करेगा इस्तेमाल

image

Apr 8, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर के नगर निगम द्वारा शहर में संचालित स्विमिंग पूल मैं उपयोग होने वाला हजारों व लाखों लीटर पानी अब बर्बाद नहीं होगा। इसके लिए नगर निगम के खेल विभाग ने पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए उक्त पानी को नाली में बहाने की जगह, फायर ब्रिगेड को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, ताकि पानी का उपयोग किया जा सके। इस पानी का उपयोग फायर ब्रिगेड आपात हालत में आग बुझाने में कर सकेगी। यहां पानी स्विमिंग पूल बंद होने के बाद दिया जाएगा।

पहले उपयोग के बाद स्विमिंग पुल के पानी को बहा दिया जाता था

दरअसल नगर निगम के द्वारा संचालित स्विमिंग पूलों को बोरिंग के पानी से भरा जाता है। जिससे जमीन के अंदर मौजूद पीने के योग्य पानी खेल गतिविधियों में लग जाता है। उपयोग करने के बाद, इस पानी को नालियों में बहा दिया जाता था। जिससे पानी बर्बाद हो जाता था। इस पानी को साफ करने के लिए समय-समय पर केमिकल का उपयोग किया जाता है। जिससे यहां पानी पीने के योग्य नहीं होता है। लेकिन सफाई तथा अन्य कार्यों में इसका उपयोग किया जा सकता है। इस पहल को स्थानीय लोग अच्छा बता रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर गर्मियों में स्विमिंग  पुल का उपयोग ना किया जाए तो पानी की बचत की जा सकती है।