Loading...
अभी-अभी:

वीएल कांताराव का बड़ा बयान, 74.85% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

image

Nov 30, 2018

दुर्गेश गुप्ता : मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्‍म हो चुका है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि कुल मिलाकर 74.85% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांताराव ने आज मीडिया प्रेसवार्ता कर बताया की प्रदेश मे कुल 74.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है जिसमे 75.72% पुरुषो ने मतदान किया है और 73.86% महिलाओं ने मतदान किया है 2013 विधान सभा चुनाव को देखे तो महिलाओं और पुरुषो मे मतदान का गैप 3.5% था जो की इस बार घटकर 2% रहा।

हालांकि अनूपपुर जिले के मोहङी पोलिंग बूथ पर 56 लोगो का मतदान ईवीएम में सही से ना होने पर रिपोलिंग करवाया जा सकता है साथ ही व्हीएल कांताराव ने कैंण्डिडेट के द्वारा खर्चे को व्योरा दिए जाने को लेकर बताया की 289 कैंण्डिडेटो ने अपने चुनावी खर्चे का विवरण नही दिया गया जिसके लिए उनको जल्द ही आयोग द्वारा नोटिस दिया जाएगा।

चुनावी सुरक्षा को लेकर स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान व्ही एल कांताराव ने बताया की प्रदेश के सभी जिलो मे चुनाव शांतीपूर्वक रहा कहीं भी किसी प्रकार की हिंसा की कोई घटना नहीं हुई और ना ही कही पर बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई घटना हुई लिहाजा 2013 की तुलना मे यह विधान सभा चुनाव ज्यादा पीसफुल रहा।