Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय की भर्ती, 40 जगहों के लिये 1000 से ज्यादा लोगों ने दिया आवेदन

image

Jun 11, 2020

इलयास खान : रायसेन में कोरोना संक्रमण काल से निपटने के लिये व कोविड 19 मरीजों की देखभाल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय कोरोना योद्धाओं की भर्ती हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में 40 जगह के लिये करीब 1000 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है।

40 जगहों के लिये एक हजार लोगों ने दिया आवेदन
रायसेन के सीएमएचओ कार्यालय में तीन महीने के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग के 40 वार्ड बॉय के पदों के लिए बेरोजगार किस तरह टूट पड़े हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि, लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी किस तरह से लोगों पर हावी हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, वार्ड बॉय जैसे 40 पदों के लिए यहां प्रदेश भर से एक हजार से ज्यादा लोग अपनी किस्मत आजमाने आये है। 

3 महीने के संविदा पर की जा रही नियुक्ति
इसी तरह स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन के पद पर आज इंटरव्यू लिए जा रहे हैं लेकिन जिले में रिक्त 52 डॉक्टरों के पदों पर केवल 6 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। यह सभी नियुक्ति शासन के निर्देश पर कोविड 19 मरीजों की देखभाल के लिए 3 महीने के लिए संविदा पर की जा रही है। 

लॉकडाउन के कारण नहीं मिल रहा काम
इंटरव्यू देने आये बेरोजगारों ने बताया है कि, लॉक डाउन के कारण काम न मिलने की वजह से वह बहुत परेशान हैं, इसीलिए मजबूरी में इतनी दूर नौकरी की तलाश में आये हैं। वहीं भीड़ को देखकर रायसेन के स्वास्थ्य अधिकारी खुद चिंतित नजर आये।