Loading...

वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2021 : वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व पर दिया जोर...

image

Oct 7, 2021

अमित चौरसिया। कान्हा टाइगर रिजर्व में आयोजित वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह का आज ग्राम खटिया स्थित ईको सेन्टर के परिसर में समापन हो गया। इस अवसर पर कई शालाओं और महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व को समझाया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यकम भी प्रस्तुत किये गये।

छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया भाग
बता दें कि, वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह भर स्कूल/महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने चित्रकला, पोस्टर निर्माण, निबंध, दीवाल पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया था जिन्हें समापन पर आज पुरुस्कृत भी किया गया।

रैली का समापन
गौरतलब है कि, इंडिया फार टाइगर्स-ऐ रैली ऑन व्हील्स’’ का शुभारंभ बांधवगढ टाईगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से हुआ था। मध्यप्रदेश के संजय, पन्ना, सतपुडा, पेंच टाईगर रिजर्व से होते हुुए कान्हा टाईगर रिजर्व में आज इसका समापन किया गया।