Loading...
अभी-अभी:

भिंड में स्टाफ नर्स की लापरवाही से महिला की मौत

image

Jan 27, 2019

राघवेंद्र सिंह : भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौन मैं स्टाफ नर्स और डाक्टर की लापरवाही के चलते एक प्रसूता अंजलि को अपनी जान देनी पड़ी। कल करीब 2:30 बजे रौन अस्पताल में महिला भर्ती हुई थी जहां शाम को 5:00 बजे एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया, बच्चा तो स्वस्थ है लेकिन दम तोड़ दी।

अंजलि के परिजनों का आरोप है कि अंजली की मौत स्टाफ नर्स की लापरवाही के कारण ही हुई है रात में तेज दर्द हुआ तो डॉक्टर भी नहीं थे स्टाफ नर्स ने सर्दी का बहाना बनाकर मुंह मोड़ लिया, सुबह 4:00 बजे अंजलि ने दम तोड़ दिया अंजलि मछण्ड की रहने वाली है, परिजनों को पता लगा तो सुबह आकर अस्पताल में हल्ला बोलने लगे इसके बाद आनन-फानन में सीएमएचओ जीपीएस कुशवाह मौके पर पहुंचे और लापरवाही करने वाले स्टॉप पर कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर पहुंचे एसडीएम इकबाल अली एवं थाना प्रभारी संजीत मावई घटना की जांच कर रहे हैं।