Loading...
अभी-अभी:

ओपन जिम योजना की हालत हुई खस्ता, असामाजिक तत्व तोड़ रहे जिम की मशीनों को

image

Jan 27, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के पार्कों में स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को स्वस्थ रखने के लिए लगाई गई ओपन जिम योजना अपने शुरुआती दौर में ही खस्ताहाल हो रही है, पार्कों में घुसकर असामाजिक तत्व जिम की मशीनों की तोड़फोड़ रहे हैं और प्रशासन लाखों रुपए लगाने के बाद भी इनकी ठीक ढंग से सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।

दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 13  पार्कों में ओपन जिम लगाई गई है, जिनकी देखरेख के लिए गार्डों की भी तैनाती की गई है ,लेकिन इन सबके बावजूद शहर कम्पू इलाके के बीचोबीच स्थित नेहरू पार्क की ओपन जिम को असामाजिक तत्वों ने तहस-नहस कर दिया है स्मार्ट सिटी के तहत डिवेलप किए गए इस पार्क की जिम्मेदारी भी कंपनी ने दिल्ली से  बुलाएं गए 12 से 13 गार्डों के हवाले कर रखी है जो,कि पार्को में तोड़फोड़ कर रहे असामाजिक तत्वों को रोकने में नाकाम हो रहे हैं गार्ड का आरोप है कि स्थानीय निजी जिमो को चलाने वाले ग्रुप ऐसे असामाजिक तत्वों को भेजकर पार्क में लगी ओपन जिम की मशीनों की तोड़फोड़ करवाते हैं, क्योंकि जगह-जगह पार्कों में ओपन जिम खुल जाने से निजी जिम संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हालांकि स्मार्ट सिटी प्रबंधन 24 घंटे कड़ी सुरक्षा  किए जाने की बात कह रहा है  साथ ही तोड़फोड़ के बाद स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज  कराया है और जल्द ही पार्कों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे  लगाए जा रहे हैं लेकिन बिना जनता की सहभागिता के पार्कों की सुरक्षा संभव नहीं है इसलिए प्रबंधन जनता से पार्कों में लगे सामान की सुरक्षा की अपील भी कर रहा हैं।

ऐसे में सवाल खड़ा होता है ,कि जिन सभी 13 पार्कों को डेवलप करने के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए हैं ,उनमें मशीनें या दूसरी जरूरत की चीजें लगाने के दौरान उनकी पुख्ता सुरक्षा के लिए क्यों प्लान नहीं बनाया गया और जिन पार्को में बड़ी तादाद में सुरक्षा गार्ड मौजूद है वे भी अपने बाहरी होने का रोना रो रहे हैं ऐसे में इन पार्कों की सुरक्षा स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।