Loading...
अभी-अभी:

रतलामः ज़िंदगी की आखिरी कोशिश, मतदान करते समय हुई महिला की मौत

image

May 20, 2019

अमित निगम- आपने सभी वर्गों के द्वारा मतदान करने की खबर सुनी और पढ़ी होगी। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी इस बार मतदान में काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी ने आपने अधिकार को समझा और अपने कर्तव्य का पालन किया।

ऐसा ही विचार लेकर एक व-द्ध महिला भी पहुंची थी मतदान करने। रतलाम जिले के सैलाना जनपद पंचायत से लगभग 30 किलो मीटर दूर पर स्थित ग्राम पंचायत चंदेरा की घटना है ये। जहां रहने वाली वृद्ध महिला की मतदान करते समय मौत होने का मामला सामने आया है।

लाइन में खड़े खड़े अचानक गिर पड़ी, तुरंत हुई मौत

आपको बता दें कि मृतक बुजुर्ग महिला का नाम गेन्दा बाई पति नरसीग मईङा उम्र 60 वर्ष है। यह महिला सुबह 7:30 बजे अपने घर से परिवार के साथ बूथ क्रमांक 72 प्राथमिक शाला भवन में मदतान करने गई हुई थी। मृतक महिला लाईन में खड़ी थी। तभी महिला को अचानक चक्कर आया और वह नीचे गिरने की स्थिति में आ गई थी। तभी वहां पर मौजूद आंगनवाड़ी कायकर्ताओं ने मिल कर उस महिला को कुर्सी पर बैठाया। इतने में पता चला कि उसकी मौत हो गई है। वहां पर मौजूद पुलिस बल सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलकर परिजनों से मृतक बुजुर्ग महिला की बीमारियों के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही 15 हजार रूपए केश परिजनों को सहायता राशि स्वरूप प्रदान की गई।