Loading...
अभी-अभी:

युवती की जहर खाने से हुई मौत, परिजनों ने जेएएच पर किया ​हंगामा

image

Apr 6, 2018

ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने जेएएच के पीएम हाउस पर हंगामा खडा कर दिया है। परिजनो का आरोप था कि ससुरालियों ने जहर देकर उसकी हत्या की है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल मैं जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर के गोसपुरा में रहने वाली हेमलता राजपूत ने जहरीला सल्फास खा लिया जिसके बाद ससुरालजन उसे इलाज के लिये जेएएच में लाए। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हेमलता के परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि उनकी बेटी हेमलता की शादी एक वर्ष पहले सौरभ राजपूत के साथ हुई थी और लगातार एक वर्ष से सौरभ और उसके परिजन हेमलता को दहेज के लिये प्रताडित कर रहे थे।

ससुरालियों द्वारा की जाती थी दहेज की डिमांड
बता दें समय- समय पर उनके द्वारा दहेज की डिमांड की जाती है और गुरूवार के दिन उन्होंने उसको मार दिया। हेमलता के परिजनों का आरोप है कि ग्वालियर पुलिस उनकी कोई सुनवाई नही कर रही है क्योंकि ग्वालियर पुलिस हेमलता के ससुराल के पक्ष में है फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने सुसाइड करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामलें की जांच में जुट गई है।

मायके पक्ष ने ससुरालजनों को ठहराया दोषी
वहीं मृतका के पिता का कहना है कि मैंने अपनी बेटी की शादी खैरी गांव में की थी लेकिन उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे और दहेज के लिए पैसे मांगने लगे आए दिन उसे परेशान करते थे और पैसों की मांग करते थे मैं पैसे दे चुका हूं लेकिन अब इन लोगों ने मेरी बेटी को जहर देकर मार दिया मैं चाहता हूं कि इनके खिलाफ मामला दर्ज हो।

ससुरालियों का इस पूरी घटना पर बयान
इस मामले पर मृतका के ससुर का कहना है कि मेरी बहु शाम को खाना खाने के बाद कमरे में  सोने चली गई लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना हमने उसके परिजनों को दे दी थी।

ग्वालियर थाना एसआई का क्या है कहना
ग्वालियर थाना एसआई के मुताबिक हेमलता राजपूत पत्नी सौरव राजपूत ने शाम को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है डॉक्टर की सूचना पर मार्ग कायम करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।