Loading...
अभी-अभी:

पैसेंजर में इंजन के पायलट सीट पर बैठी महिलाएं, यात्री ने बनाया वीडियो

image

Mar 6, 2018

ग्वालियर में रेल सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। सोमवार को भिंड-कोटा पैसेंजर ट्रेन के इंजन में पायलट सीट पर महिलाओं की मौजूदगी का खुलासा हुआ है। यह खुलासा दूसरी ट्रेन में सवार यात्री के जरिए हुआ है जो दतिया से बुंदेलखंड एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रहा था। यात्री ने जब एजी ऑफिस पुल यानि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आउटर पर लूप लाइन पर खड़ी भिंड कोटा पैसेंजर के इंजन में महिलाओं को बैठे देखा तो वीडियो बना लिया। 

इस वीडियो में साफ तौर पर महिलाएं दिख रहीं हैं और महिला ने वीडियो बनाते हुए देखने पर एतराज भी जताया। वीडियो को रेलमंत्री और डीआरएम भोपाल को बतौर शिकायत भेजा गया है। ट्विटर पर की गई शिकायत में डीआरएम भोपाल ने झांसी मंडल को शिकायत फॉरवर्ड कर दी है। दरअसल भिंड-कोटा पैसेंजर का ग्वालियर पहुंचने का समय 12 बजे है और इसके बाद यह भिंड के लिए रवाना होती है। 

सोमवार की दोपहर करीब 11-49 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी ग्वालियर की ओर आ रही थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस मेन लाइन पर थी और भिंड कोटा पैसेंजर लूप लाइन पर खड़ी हुई थी। एजी ऑफिस पुल के नीचे बुंदेलखंड में सवार दतिया से रोज ग्वालियर अपडाउन करने वाले अजय राज शर्मा ने देखा कि लूप लाइन पर खड़ी भिंड कोटा पैसेंजर के इंजन में दो महिलाएं दिख रहीं हैं। यह देख अजयराज हैरत में पड़ गए और उन्होने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरु कर दिया। वीडियो से पहले कुछ फोटो भी कैमरे को जूम करके खींचे और वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं इंजन में पायलट सीट पर हैं और पायलट भी अंदर ही मौजूद हैं। इंजन में बैठी महिला ने देखा कि सामने खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सवार यात्री यानि अजयराज वीडियो बना रहा है तो वह इंजन से बाहर रेलिंग पर आई और एतराज करने लगी। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ गई।