Loading...
अभी-अभी:

खाता न खुलने से नाराज थीं महिलाएं तो बैंक पर जड़ दिया ताला

image

May 22, 2018

बैंक प्रबंधन की उदासीन कार्यप्रणाली से नाराज होकर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सोमवार को बैंक के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। जिसके बाद बैंक प्रबंधन की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रियंका पाराशर मौके पर पहुंची और महिलाओं की समस्या सुनने के बाद उन्हें निराकरण का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाओं ने बैंक का ताला खोला।

बता दें इसके बाद चौकी प्रभारी महिलाओं को बैंक मैनेजर केएल अग्रवाल के पास ले गई और उन्हें खाता खोलने के लिए कहा, जिस पर मैनेजर ने जरूरी डॉक्यूमेंट न होने के कारण खाता न खुलने की बात कही। जिस पर महिलाओं ने कहा कि हम कई बार सभी जरूरी दस्तावेज दे चुके हैं लेकिन आज तक खाता नहीं खुल सका है। जिसके कारण हमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिल पा रहा है। 

खाता खोलने के लिए दे दिए नए फार्म 
बैंक मैनेजर ने कहा कि आप हमें सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएं खाता खुल जाएगा। मैनेजर ने सभी महिलाओंं को खाता खोलने के लिए नए फार्म दे दिए और महिलाएं फार्म लेकर घर चली गईं। यहां बता दें कि कोलारस जनपद की अटरुनी ग्राम पंचायत के ग्राम खरई से महिलाएं अपना खाता खुलवाने सुबह 11 बजे एसबीआई की लुकवासा शाखा पहुंची और बैंक मैनेजर से मिली लेकिन काफी देर तक खाता खोलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर सभी महिलाएं बैंक के बाहर गई और बाजार से ताला मंगवाकर बैंक के मुख्य द्वार पर जड़ दिया। 

स्टाफ सहित कई उपभोक्ता बैंक के अंदर
इस दौरान स्टाफ सहित कई उपभोक्ता बैंक के अंदर ही रह गए। यह घटना देख मैनेजर ने चौकी प्रभारी प्रियंका पाराशर को फोन कर बुलाया तब जाकर ताला खुल सका। परेशान महिलाओं का कहना था कि बैंक मैनेजर का व्यवहार ठीक नहीं है वह उन्हें कुछ भी ठीक तरह से नहीं समझाते हैं इसलिए आज तक स्वसहायता समूह का खाता नहीं खुल सका है। और शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। इस मामले में प्रशासन के आला अधिकारियों को हस्ताक्षेप करना चाहिए।