Loading...
अभी-अभी:

GMC शब्द लिखवाना पड़ा महंगा, 8 लाख के हो गए ये तीन शब्द

image

May 24, 2018

ग्वालियर नगर निगम में इस समय पैसों की जमकर फिजूलखर्ची देखने को मिल रही है हम बात कर रहे हैं सिटी सेंटर स्थित नगर निगम के नए भवन की इस भवन की छत पर GMC यानि की ग्वालियर मुसींपार्टी कॉर्पेशन लिखे जाने पर 8 लाख रूपए खर्च किए गए हैं।

यह काम दिल्ली की जानी-मानी फर्म स्टिल वर्ल्ड से कराया गया है इन तीन शब्दों को दो ओर से लिखा गया है एक शब्द का फोंट 5.30 फीट का है साथ ही 15 फीट का सपोर्ट दिया गया है जिस पर विपक्ष निगम को प्रशासन को घेर रहा है

वैसे यह काम ग्वालियर नगर निगम के कंप्यूटर शाखा विभाग द्वारा कराया गया है हालांकि निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पहले से ही हिन्दी के शब्दों में नगर निगम मुख्यालय लिखा हुआ है इसके बावजूद 8 लाख रुपए खर्च करने की क्या जरूरत पड़ गई यह किसी की समझ नहीं आ रहा है वहीं ग्वालियर के मेयर का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर के 2 करोड़ रूपए तक के काम स्वत: स्वीकृत करने का पावर है इसलिए वह कुछ भी कर सकते है।

ग्वालियर नगर निगम के तीन शब्दों पर तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा दिल्ली और मुम्बई के निगमों में भी लिखा गया है साथ ही निगम की इमारत दूर से ही अलग नजारे में दिखाई देगी फिर भी निगम मुख्यालय पर मात्र 3 शब्द लिखवाने के एवज में 8 लाख रुपए खर्च करना कितना सही है इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं निगम का यह भी तर्क है कि यह सोलर वेस्ड है इससे बिजली की बचत होगी और शाम ढलते ही जीएमसी में बिजली चमचमाती दिखाई देगी।