Loading...
अभी-अभी:

जेल में हुई थी युवक की मौत, 7 पुलिसकर्मियों सहित 1 डॉक्टर पर आपराधिक मामला दर्ज

image

May 26, 2018

साल 2015 में जेल में युवक की मौत के मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने सात पुलिसकर्मियों सहित एक डॉक्टर पर आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं जिससे मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की तलवार भी लटक रही है। 

फरियादी पक्ष के वकील वाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर जेल में भोपाल निवासी मोहसिन नामक युवक की मौत के मामले में अदालत ने केंद्रीय जेल के तत्कालीन जेलर आलोक वाजपेयी, तत्कालीन टीटी नगर थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया, एसआई डीएल यादव, मनोरोग चिकित्सक डॉ. आरएन साहू, क्राइम ब्रांच के आरक्षक एहसान, मुरली, चिरोंजीलाल और बद्री के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

बता दें न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित श्रीवास्तव ने यह आदेश मृतक के परिजन की ओर से दायर परिवाद की सुनवाई के बाद दिए हैं तत्कालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट विपेंद्र यादव की जांच में यह साबित हो गया था कि उसके साथ पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत के दौरान अमानवीय व्यवहार कर मारपीट की गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। मजिस्ट्रेट ने 20 पेज की जांच रिपोर्ट में कहा था कि गिरफ्तारी के समय मोहसिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ था पुलिस हिरासत अौर न्यायिक हिरासत के दौरान उसके साथ मारपीट की गई थी।