Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू होनें से पहले ही कांग्रेस व भाजपा पार्षदों का बहिष्कार

image

May 26, 2018

रायगढ़ नगर निगम में काफी दिनों के बाद आज बुलाई गई सामान्य सभा की बैठक शुरू होनें से पहले ही कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के बहिष्कार के चलते स्थगित हो गई शहर की सरकार अपनी मेयर इन कौंसिल के साथ नही पहुंचने पर भी खुद सभापति को गलत ठहराते हुए नाराज दिखे।

कई मुद्दों पर की जानी थी चर्चा

लंबे समय बाद बुलाई गई सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जानी थी और कुछ महत्वपूर्ण मामलों में पार्षदों की सहमति ली जानी थी लेकिन बैठक में न तो भाजपा के पार्षद उपस्थित हुए और न ही कांग्रेस के पार्षद जिसके चलते कोरम के अभाव में सभापति ने इस बैठक को निरस्त करने की घोषणा की गई।

बैठक का बहिष्कार

कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों ने इसे पार्षदों से बिना पूछ बनाए गए एजेंडे का आरोप करते हुए बैठक का बहिष्कार करने की जानकारी दी महिला पार्षद का आरोप था कि सामान्य सभा की बैठक में वार्डा में होनें वाले कार्यो को लेकर कोई चर्चा नही की जाती और न ही उन्हें बोलने का मौका मिलता है और ऐसी बैठक में उनका आना या न आना एक ही बराबर है इसलिए इस बैठक का वे बहिष्कार करते हुए वापस जा रहे हैं।

लंबे समय बाद बुलाई गई थी बैठक

महिला पार्षद का यह भी आरोप था कि लंबे समय बाद बुलाई गई बैठक में वार्डो के समस्या के मामले में कई बार आवाज उठाने के बावजूद भी कोई पहल नही होती इसलिए वे ऐसी बैठक में नही आएंगे जबकि निगम के सभापति व बैठक की अध्यक्षता करने वाले का कहना है कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन बैठक में न तो महापौर पहुंची और न ही मेयर इन कौंसिल के सदस्य और इतना ही नही भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों ने भी इसका बहिष्कार कर दिया।

पोरम के अभाव में यह बैठक निरस्त

जिसके चलते पोरम के अभाव में यह बैठक निरस्त करने के सिवा कोई चारा नही था सभापति यह भी कहते हैं कि ऐसी बैठक के माध्यम से पार्षद अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यो तथा मेयर इन कौंसिल द्वारा स्वीकृति किए गए कार्यो पर चर्चा करते हुए अपनी सहमति या असहमति देते है लेकिन उनका नही आना इस बात को बताता है कि उन्हें ऐसी बैठकों से या शहर विकास से कोई मतलब नही है।