Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः गांधी प्राणी उद्यान के जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के प्रयास में जुटा चिड़ियाघर प्रबंधन

image

Apr 12, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। जानवरों की परेशानी को देखते हुए ग्वालियर के चिड़ियाघर प्रबंधन ने उनके लिए विशेष इंतजामात किए हैं। इनमें कूलर, लकडी घास से बनी टटिया और स्प्रिंग्लर शामिल हैं। गर्मी का सबसे ज्यादा असर बडे जानवर शेर जैसी प्रजातियों पर होता है इसलिए वहां कूलर लगाने के साथ ही पानी के बेहतर इंतजाम किये गए हैं।

पानी के स्प्रिंगलर, फुहारों, कूलरों व लकड़ी की टटिया लगाकर गरमी दूर करने का प्रयास

दरअसल ग्वालियर में बढ़ती गर्मी से गांधी प्राणी उद्यान के जानवरों को राहत दिलाने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने सभी बड़े जानवरों व पक्षियों को इस भीषण गर्मी में ठंडक पहुंचाने के उपाय शुरू कर दिए हैं। चिड़ियाघर में तकरीबन 500 पशु पक्षी हैं, जिनको इस भीषण गर्मी के प्रभाव बचाने के लिए, चिड़ियाघर प्रबंधन ने खुले में घूमने वाले जानवरों के लिये  गर्मी से बचाव को लेकर पानी के स्प्रिंगलर लगाए गए हैं। जिससे ठंडे फुहारों से जानवर अपने आप को ठंडा करते हैं तो वहीं कई पिंजरों में कूलरों की भी व्यवस्था की गई है।

वहीं मोर, तोते प्रजाति के पंछियों के लिए भी उनके पिंजरे के बाहर लकड़ी की टटिया लगाई गई है, जिन्हें समय-समय पर पानी से गिला किया जाता है। जिससे पंछियों को भी ऐसी भीषण गर्मी में राहत मिल सके। हालांकि चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि उनकी डाइट में ऐसे फल व सब्जियों को शामिल किया गया है, जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। फिर भी जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।