Loading...
अभी-अभी:

गरोठः स्वर्ण समाज ने किया सभी पार्टियों का बहिष्कार, कहा हम नोटा को देंगे वोट

image

Apr 12, 2019

राहुल प्रजापति- गरोठ तहसील से करीब 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरडिया अमरा का एक गांव है वारनी। जिसकी आबादी करीब 500 से अधिक ही होगी। इस गांव में सभी  स्वर्ण सामान्य समाज से हैं। इस गांव में एक भी घर अन्य समाज का नहीं है। यहां के लोगों का कहना है कि आज तक आरक्षण की वजह से हमारे गांव का विकास नहीं हो पाया है। हम पढ़ने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं लेकिन आखिरी में नौकरी के वक्त उन्हें काफी निराश होना पड़ता है।

आरक्षण की वजह से समुचित विकास नहीं हो पाता है

गांव के लोगों ने एक फ्लेक्स गांव में घुसते ही लगा रखा है जिस पर लिखा हुआ है कि वोट मांग कर हमे शर्मिंदा न करें हम वोट नोटा को ही देंगे फ्लेक्स में लिखा हुआ है कि आरक्षण एससी एसटी दलितों का समर्थन करने वाले लोग गांव में वोट मांगने न आए। इनका कहना है कि आरक्षण की वजह से हमारे गांव का, हमारा समुचित विकास नहीं हो पाता है।

अब इस चुनावी दौर में यहां के लोगों ने रचा है एक नया गीत। ये लोग अब किसी भी पार्टी को वोट नहीं देना चाहते, क्योंकि किसी भी पार्टी ने इनकी कभी सुध ही नहीं ली। इन गांववालों का कहना है कि हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे और कोई भी राजनीतिक पार्टी के लोग इस गांव में आ कर हमे शर्मिंदा ना करें। हम केवल वोट नोटा को ही देंगे पूरा गांव स्वर्ण समाज से और एक भी वोट किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं जाएगा। यहां पूरा गांव एक तरफा नोटा का बटन दबाएगा।

विधानसभा चुनाव में भी कर चुके हैं नोटा का समर्थन- 2018 के चुनाव में भी यहां के गांव के लोग स्वर्ण समाज के लोग राजनीति पार्टी का बहिष्कार कर चुके हैं। गांव में किसी भी पार्टी को आने नहीं देते, यहां के लोगों का कहना है कि हम केवल नोटा का ही बटन दबाएंगे।