Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर छवि भारद्वाज और एसपी अमित सिंह आचार संहिता लागू होते ही सड़कों पर उतरे, राजनैतिक दलों के बैनरों को निकाला

image

Mar 11, 2019

अरविंद दुबे : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार देर शाम से पूरे देश मे आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। जबलपुर में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कलेक्टर छवि भारद्वाज और एसपी अमित सिंह अपने अमले के साथ सड़कों पर उतरे। सबसे पहले राजनैतिक दलों और उनके नेताओं के बड़े बड़े होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को निकाला गया।

बता दें कि कई फुट ऊंचे और भारी होर्डिंग और बैनर को निकालने मे अमले को भारी मशक्कत करना पड़ी। कई जगह पर JCB मशीन की मदद लेना पड़ी। इस दौरान लोगो के द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन अधिकारियों के द्वारा समझाइश देने के बाद मामला शांत हो गया। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत यह कारवाही लगातार की जा रही है जिससे शहर की सुंदरता बरकरार रहेगी साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश भी नाकाम रहेगी। पुलिस ने सड़को पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया है और वाहन चालकों के दस्तावेज की जांच की जा रही है।