Loading...
अभी-अभी:

AKVN ने शुरू की इन्वेस्टर समिट की तैयारी, इंदौर सहित पूरे देश के उद्योगपति होंगे शामिल

image

Oct 4, 2019

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर दो वर्ष में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाता है। प्रदेश में कमलनाथ सरकार का यह पहला इन्वेस्टर समिट अक्टूबर माह के तीसरे पखवाड़े में होने जा रहा है जिसको लेकर एकेवीएन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार इन्वेस्टर समिट के माध्यम से उद्योगपतियों को प्रदेश में उद्योग लगाने और निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी। वहीं प्रदेश सरकार की उद्योग नीति उद्योगपतियों के साथ साझा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद उद्योगपतियों के साथ डिनर करते नजर आएँगे 

बता दें कि अक्टूबर माह के तीसरे पखवाड़े में शुरू होने वाली इन्वेस्टर समिट का काम शुरू हो गया है। इस समिट का कमलनाथ सरकार ने मेग्निफिसेट मध्य्प्रदेश 2019 नाम दिया है। जिसमें इंदौर सहित पुरे संभाग के 150 उद्योपति शामिल होंगे। एकेवीएन के ईडी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की इंदौर सहित पूरे संभाग के 150 उद्योगपति की सूची बनाई गई है जिसे भोपाल मुख्यालय भेजा गया है। इनमें से किन किन उद्योगपतियों को आमंत्रित करना है। इसका फैसला एकेवीएन द्वारा किया जाएगा। 18 अक्टूबर को होने वाली इस समिट के एक दिन पहले शाम को अतिथियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ डिनर कराया जाएगा इसके आलावा उद्योग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।