Loading...
अभी-अभी:

Amarwara Election results: भाजपा के कमलेश शाह ने मारी बाजी , 3252 वोटों से जीती अमरवाड़ा सीट

image

Jul 13, 2024

Amarwara Election results: एक दिलचस्प घटनाक्रम में, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव आखिरकार भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह ने जीत लिया है। इस चुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने 3252 वोटों से जीत हांसिल की है. लेकिन आखिरी दो राउंड में पासा पलटने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह इनावती के समर्थकों ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है और दोबारा गिनती की मांग की है.

पहले दो राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने बढ़त बना ली थी. लेकिन तीसरे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह पिछड़ने लगे. 12वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती से साढ़े सात हजार वोटों से पीछे रह गये. लेकिन इसके बाद 17वें राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती की बढ़त साढ़े सात हजार से घटकर ढाई हजार वोटों पर आ गयी. फिर 18वें राउंड में तस्वीर बदलनी शुरू हुई. 18वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 707 वोटों से आगे चल रहे थे. इसके बाद 19वें राउंड में कमलेश शाह 1741 वोटों से आगे रहे और आखिरी राउंड यानी 20वें राउंड के बाद कमलेश शाह 3252 वोटों से चुनाव जीत गए.

कांग्रेस ने की दोबारा गिनती की मांग 

कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि पहले दो राउंड में ही बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आगे थे, बाकी सभी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह आगे थे लेकिन आखिरी दो राउंड में वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई, जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह विजयी हुए। है फिलहाल चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों और दोबारा गिनती की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं

Report By:
Author
ASHI SHARMA