Loading...
अभी-अभी:

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता का दबदबा बरकरार, उपचुनाव में चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा

image

Jul 13, 2024

West Bengal by-election:पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। टीएमसी ने उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है.

बंगाल में फिर चला टीएमसी का जादू!

बंगाल की चार सीटों रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार नतीजे हासिल किए हैं. रायगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 49 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. रायगंज के बाद टीएमसी ने बागदा और राणाघाट सीट पर भी जीत हासिल की है. बागदा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार से ज्यादा के अंतर से हराया है. वहीं, मणिकटला विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने बीजेपी उम्मीदवार को 62 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर

इन चारों सीटों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था। टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में मजबूत स्थानीय पकड़ वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। जबकि बीजेपी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे जैसे प्रमुख लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया.

बलाल के अलावा बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी.

Report By:
Author
ASHI SHARMA