Aug 12, 2018
राजकुमार यादव : जनपद के कुटवारा गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं जबकि इस स्कूल में सैंकड़ा से अधिक छात्र अध्यन करते हैं वहीं बदरवास जनपद के विद्यालयों की बात करें तो अधिकतर भवन ऐसे हैं कहीं गेट नहीं हैं तो कहीं फाटक नहीं हैं। कुटवारा माध्यमिक विद्यालय भवन के जर्जर होने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
बीआरजीएफ योजना से बनी बिल्डिंग बनने से पहले ही हो गई क्षतिग्रस्त
बता दें कुटवारा गांव के इसी माध्यमिक विद्यालय के पास लाखों की कीमत से बनी बिल्डिंग भी बनने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई है। इस संबंध में जब गांव के सरपंच सावित्री वाई लोधी से बात की गई तो उनका कहना था कि कई वार अधिकारियों को बताया गया लेकिन किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ है।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
माध्यमिक विद्यालय कुटवारा भवन क्षतिग्रस्त है कभी भी कोई घटना भी हो सकती है हमने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को भी कई वार अवगत कराया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।