Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट : कुएं में जहरीली गैस फैलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

image

Aug 6, 2019

राज बिसेन : लांजी जनपद के ग्राम डोरली में एक किसान के खेत में स्थित कुएं में फैली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।

ग्राम डोरली में खेती कार्य के दौरान पानी की आवश्यकता पड़ने पर एक किसान ने कुएं में लगे पम्प को चालू किया जो चालू नहीं होने पर फाल्ट देखने कुएं में उतरा। बारिश के दिनों में अक्सर ऐसा होता है कि कुएं में जहरीली गैस जमा हो जाती है जिसकी चपेट में किसान आ गया और पानी में गिर गया जिसे देख रही किसान की पत्नी और बेटा भी कुएं में उतरे तो वे भी अचेत होकर कुएं में गिर पड़े जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे की जानकारी लगने पर विस उपाध्यक्ष हिना कावरे भी ग्राम डोरली पहुंची और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। एसडीएम ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और मृतकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रु की सहायता दी जाएगी।