Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : ढाई साल की मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत

image

May 28, 2019

स्मार्ट सिटी रोड के पास बसी गंगा नगर बस्ती में ढाई साल की मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। टिन की चद्दर से बने दरवाजे में फैले करंट से अंजान मासूम ने जैसे ही दरवाजे को पकड़ा, वह तड़पने लगी। बेटी को तड़पते देख मां ने जान की परवाह किए बगैर उसे खींचा और वह भी करंट की चपेट में आ गई। 

कपड़े में लपेटकर मासूम को खींचा
जानकारी के मुताबिक शोर सुनकर दोनों को बचाने आए दादा को भी करंट लगा, लेकिन बाद में उन्होंने कपड़े में लपेटकर दोनों को खींच लिया। मासूम अपनी मां के साथ मंगलवार को मौसी की शादी में शामिल होने उप्र के रायबरेली जाने वाली थी। ये दर्दनाक हादसा गंगा नगर बस्ती में रहने वाले अनवर खान की ढाई साल की बेटी सायबा के साथ रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। अनवर यहां चार बच्चों सना, साहिल, सायबा, सबा और पत्नी शबनम के साथ रहते हैं। 

क्या है पूरा मामला?
घटना के बाद अनवर ने बताया कि रविवार दोपहर सायबा अपने मामू खुर्शीद के साथ बस्ती में खेल रही थी। मामा से बोली- टॉयलेट जाना है। खुर्शीद ने उसे ये कहते हुए घर भेज दिया कि वहां अम्मी होंगी। मां को बताए बगैर सायबा ने टिन की चद्दर से बने दरवाजे को जैसे ही छुआ, वह तड़पने लगी। बेटी को बचाने पहुंचीं शबनम भी करंट की चपेट में आ गई। शोर सुनकर पास के मकान में मौजूद दादा इस्लाम भी आए तो करंट ने उन्हें भी झटका दिया। इसके बाद उन्होंने गमछे में लपेटकर दोनों को दरवाजे से दूर खींच लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।