Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में कोचिंग संस्थानो पर कमान कसने के लिए 4 टीमों का गठन, संस्थानो को प्रशासन ने दिया 15 दिन का समय

image

May 25, 2019

दुर्गेश गुप्ता : राजधानी भोपाल कमिश्नर के द्वारा भोपाल में सचांलित कोचिंग संस्थानो पर कमान कसने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम ने भोपाल के कोचिंग हब एरिया एमपीनगर जोन 2 मे कोचिंग संस्थानो पर छापेमार कार्यवाई की। बता दें कि इसके साथ ही कोचिंग संस्थानो को व्यवस्थित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। यदि संस्थान 15 दिन के अन्दर ध्वस्त पड़ी व्यवस्थाओं को सही नही करते है तो प्रशासन कोचिंग संस्थानो के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगा।

कोचिंग संस्थानो का किया मुआयना
वहीं जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम के द्वारा जाँच टीमों के साथ कोचिंग संस्थानो का मुआइना किया गया तो दो निजी कोचिंग संस्थानो पर सारी सुविधाएं ध्वस्त पाई गई। लिहाजा कोचिंग संस्थानो पर किसी भी भयावह घटना से निपटने के लिए न ही बच्चों के लिए निकलने का उचित रास्ता मिला औऱ न ही आग जैसी भयावह स्थिति से बचने के लिए कोई फायर इक्विपमेंट मिले। इस विषय पर जब प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा की गई तो उनका कहना है जल्द ही कोचिंग संस्थानो को व्यवस्थित करने के निर्देश दे दिए गए है। 15 दिनों के अन्दर यदि यह सुव्यवस्थित नही करते हैं तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाई की जाएगी।

बच्चों ने सुविधाओं की खोली पोल
वहीं जब कुछ बच्चो से पूछा गया तो बच्चो ने भी व्यवस्थाओं को लेकर कुछ साधन नहीं होना बताया गया। गौरतलब है बीते दिन गुजरात की व्यवसायिक राजधानी सूरत के व्यस्ततम क्षेत्र पर संचालित कोचिंग संस्थान पर आग लग जाने से 21 बच्चो को अपनी जान गंवानी पङी थी। जिस वजह से भोपाल जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानो के लिए सख्त नियम बनाए गए है और उनको सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए है।