Loading...
अभी-अभी:

आज प्रशासनिक एकेडमी में सभी दलो के राजनेताओं को चुनाव सम्बंधी दिया जा रहा प्रशिक्षण

image

Sep 15, 2018

गब्बर सिह ठाकुर : प्रशासनिक एकेडमी में आज चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलो की  बैठक और सभी दलो के राजनेताओं को चुनाव सम्बंधी प्रशिक्षण दिया साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है की कोई विबादित वयान बाजी नही करे जिससे चुनाव आयोग की कार्रावाई से राजनेता और दल दोनो ही बचे। क्योंकी इस बार चुनाव आयोग मीडिया सहित सोशल मीडिया पर भी वॉचिंग कर रहा है साथ ही अगर कोई शिकायत करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएल कांता राव का कहना है की प्रदेश मे तकरीबन 70 दल रजिस्टर्ड है जिसमे से आज तकरीवन 40 दलो के प्रतिनिधि पहुचे है जिन्हे चुनाव आयोग के कोड ऑफ कंटेड के बारे मे जानकारी दी गई है। मुख्य चुनाव आयोग कांता राव ने कहा मतदाता सूची मे 27 सितम्बर तक आखरी फाईनल लिस्ट निकाली जाएगी और फिर भी यदि मतदाता सूची मे गड़बढ़ी पाई जाएगी तो आगे भी सुधार किया जाएगा।

चुनाव आयोग की बैठक में पहुंचे राजनैतिक दलो ने ज्यादा तक नामंकन पत्र मे भरने बाले मुद्द पर फोकस किया है जैसे पति, पत्नी, सम्पत्ती और सोशल मीडिया इन पर ज्यादा फोकस किया है क्यो की पिछली बार चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई थी जिसके चलते इस बार पहले से ही राजनैतिक दल ध्यान रखे हुये है।