Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह को सौंपा ज्ञापन, अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाई की मांग

image

May 25, 2019

दुर्गेश गुप्ता : 24 मई को गुजरात की व्यवसायिक राजधानी सूरत के व्यस्ततम क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थान में हुए भयावह हादसे को लेकर भोपाल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई कार्यकर्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में मांग की है राजधानी के कई कोचिंग सस्थान अवैध चल रहे हैं जिनमें पार्किंग व्यवस्था ध्वस्त पङी है।

वहीं दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है की जल्द ही कोचिंग संस्थानों के लिए एक अलग से कहीं पर जमीन आवंटित कर सुव्यवस्थित की जाए। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे वहीं भोपाल कलेक्टर सुदामा खाङे ने बताया कि सूरत में हुआ हादसा भयाबह था उसी हादसे के बाद से भोपाल में चल रही कोचिंग संस्थानो को सुव्यवस्थित करने के लिए आज भोपाल कमिश्नर द्वारा 4 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें भोपाल शहर के अलग अलग क्षेत्रों में चल रही कोचिंग और इन्सटीट्यूट पर सुविधाओं को मुआयना लेगें साथ ही जिन संस्थानो में सुविधाएं नहीं हैं उनको 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा और यदि फिर भी संस्थान सुविधाएं मुहईया नहीं करवाते हैं तो संस्थानो पर प्रशासन की तरफ से सख्त कार्यवाई की जाएगी।