Loading...
अभी-अभी:

भोपालः रंगपंचमी त्यौहार के मद्देनज़र राजधानी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

image

Mar 5, 2018

भोपाल। देश में होली के पांचवें दिन यानी पंचमी को रंगपंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार देश भर में 6 मार्च को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा।

इस त्यौहार के मद्देनजर राजधानी भोपाल की पुलिस ने दो अलग अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाले। त्यौहार के मौके पर बदमाश और असामाजिक तत्वों को सचेत करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

पहला फ्लैग मार्च...

पहला फ्लैग मार्च उत्तर भोपाल एसपी हेमंत चौहान के नेतृत्व में भोपाल टॉकीज से प्रारंभ होकर, शाहजहांनाबाद, रेजीमेंट रोड, टीला थाने के सामने से होते हुए, पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, डीआईजी बंगला, आरिफ नगर, निशातपुरा, काजीकेम्प, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज चौराहा होते हुए इतवारा पहुँचा।

दूसरा फ्लैग मार्च...

वहीं दूसरा फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रुम से दक्षिण भोपाल के एसपी राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल कॉलेज, बरखेड़ी फाटक, पुलबोगदा, बागफरतआफजा, हाउसिंग बोर्ड, चाणक्यपुरी चौराहा, शीतला मंदिर चौराहा होते हुए, भोपाल एकेडमी, 80 फ़ीट रोड, बजरिया तिराहा, चांदबड़, सुंदर नगर तिराहा, हाउसिंग बोर्ड, 80 फ़ीट रोड, पुलबोगदा, जिंसी चौराहा, शब्बन चौराहा होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंचा।