Sep 27, 2025
सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा धावा: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार-बारूद का जखीरा बरामद
रोशन चौहान सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक प्रमुख सफलता हासिल की है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र के घने जंगलों में छिपी नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और निर्माण सामग्री बरामद हुई, जो नक्सली संगठन के खिलाफ एक बड़ा झटका साबित हुई। यह ऑपरेशन नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ऑपरेशन का विवरण
सुकमा के दूरस्थ जंगलों में डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्चिंग शुरू की। मेट्टागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा संचालित एक अत्याधुनिक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पता चला, जहां आईईडी, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक बनाए जा रहे थे। जवानों ने तुरंत घेराबंदी की और फैक्ट्री को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। बरामद सामग्री में सैकड़ों किलोग्राम बारूद, बंदूक के पुर्जे, केमिकल्स और निर्माण उपकरण शामिल हैं। इस कार्रवाई से नक्सलियों की हथियार आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है।
नक्सलवाद पर असर
यह सफलता केंद्र सरकार के 'नक्सल-मुक्त भारत' अभियान का हिस्सा है। २०२५ में अब तक सुकमा में कई ऑपरेशन चलाए गए हैं, जिनमें दर्जनों नक्सली ढेर हुए या सरेंडर कर चुके हैं। सुरक्षाबलों का यह धावा न केवल नक्सलियों के मनोबल को तोड़ता है, बल्कि स्थानीय आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी मददगार साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयां नक्सल गतिविधियों को कमजोर करेंगी और क्षेत्र में विकास की राह प्रशस्त करेंगी।