Loading...
अभी-अभी:

सीएम कमलनाथ ने सिंधिया पर किया पलटवार कहा, सड़कों पर उतरना है तो अवश्य उतर जाएं...

image

Feb 16, 2020

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में सरकार पार्टी के मैनिफेस्टो को पूरा लागू नहीं करती है तो वह सड़कों पर उतरेंगे। इस मामले में एक प्रश्न के उत्तर में आज प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्हें सड़क पर उतरना है तो अवश्य उतर जाएं।

उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने कहा था कि दिल्ली चुनाव में पार्टी की शिकस्त के बाद सोच बदलने की भी आवश्यकता बताई है। संत रविदास जयंती के मौके पर जिले में कुडीला गांव में एक सभा को सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि, मेरे अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं। आपकी मांग मैंने विधानसभा चुनाव के पहले भी सुनी थीं। मैंने आपकी आवाज उठाई थी और ये भरोसा मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के मैनिफेस्टो में अंकित है वो मैनिफेस्टो हमारे लिए हमारा ग्रंथ है।
 
उन्होंने अतिथि शिक्षकों को सब्र रखने की हिदायत देते हुए कहा कि, यदि उस घोषणापत्र का एक-एक वादा पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना। आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा। सरकार अभी बनी है, एक साल ही हुआ है। थोड़ा सब्र हमारे टीचर्स को रखना होगा। बारी हमारी आयेगी, ये भरोसा, मैं आपको दिलाता हूं और यदि बारी न आये तो चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और आपका तलवार भी मैं बनूंगा।