Loading...
अभी-अभी:

दमोह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल को पर्चा दाखिल करने से रोकने की मांग

image

Apr 12, 2019

विनोद आर्य : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद प्रह्लाद पटेल को दमोह लोकसभा से नामांकन भरने से रोकने की मांग कांग्रेस ने  चुनाव आयोग से की है। पटेल द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दो मामले उल्लंघन के दर्ज हो चुके है। इस आधार पर उनका नामांकन रोकने की मांग की है।

प्रह्लाद पटेल पर दमोह में पत्रकारवार्ता के समय एक किताब बांटने पर मामका दर्ज है। दो दिन पहले जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भी उन पर आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ।

जिला काँग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र गौर का मानना है कि प्रह्लाद पटेल एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है। जो कई बार सांसद रह चुके है। इसके वावजूद पटेल आदर्श चुनाव आचरण सहिंता का लगातार उल्लंघन करते जा रहे है। इससे उनकी नियती  साफ नजर आती है अतः चुनाव आयोग प्रह्लाद पटेल  को नामांकन फार्म भरने से रोके। प्रह्लाद पटेल कल शुक्रवार को दमोह में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर कौरव सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे।