Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की गोपनीय बैठक का हंगामेदार वीडियो वायरल, आपस में भिड़े कांग्रेसी

image

Aug 12, 2018

मनोज गोस्वामी : दतिया में कांग्रेस की गोपनीय बैठक का हंगामेदार वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में महाराष्ट्र आई कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड के सामने मंच पर मौजूद कांग्रेसियों से नीचे बैठे कांग्रेसी भिड़ रहे है। मामला ऊपर नीचे का ही है नीचे बैठे कांग्रेसियों में मुरारीलाल गुप्ता के समर्थकों का आरोप था जो काम नही कर रहे है उनको मंच पर जगह दी जा रही है कांग्रेस उनका सम्मान भी कर रही है। काम करने वाले नीचे बैठे है। बता दें कांग्रेस की गोपनीय बैठक गहोई बाटिका में हुई थी उसी दौरान यह हंगामा हुआ।

- पीसीसी सदस्य मुरारी लाल गुप्ता के समर्थक भड़के, मंच पर बैठे नेताओं पर लगाया पक्षपात करने का आरोप, कुर्सियां भी लहराईं।

- हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह और पर्यवेक्षक दीपेंद्र सारासर को मंच से नीचे उतरकर कार्यकर्ताओं को शांत कराना पड़ा। 

- अंत में जब प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड़ ने माइक संभाला तो कार्यकर्ताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन नहीं तो फिर नहीं चलेगा। 

- मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र विधायक एवं प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड़ मौजूद रहीं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, संभाग प्रभारी राहुल राय, डबरा विधायक इमरती देवी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा और कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र खरे मौजूद रहे। 
 
- दो पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान होने से भड़के समर्थक
कार्यक्रम के दौरान संचालन कर रहे जिला प्रभारी दीपेंद्र सारासर ने पार्टी में अच्छा काम कर रहे पूर्व शहर अध्यक्ष अन्नू पठान और पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष केपी यादव को मंच पर सम्मानित होने के लिए बुलाया। जैसे ही दोनों पूर्व अध्यक्ष मंच पर बैठे, मंच से नीचे बैठे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप दांगी यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि पीसीसी सदस्य मुरारीलाल गुप्ता पिछले दो महीने से जनजागरण यात्रा चलाकर काम कर रहे हैं। उनका सम्मान नहीं किया गया है।