Loading...
अभी-अभी:

डेंगू के डंक से एक और मौते, मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी बनी चिंता का विषय

image

Aug 12, 2018

चंद्रकांत देवांगन - भिलाई में ड़ेंगू के डंक से मासूमो के दम तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है एक के बाद एक मौते और संभावित मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी एक चिंता का विषय है इस बीमारी से रोकथाम के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर अपने अमले को तैनात करने की बात कह रहा है ड़ेंगू के भयावह रूप के चलते कल मुख्य सचिव अजय सिंह ने जिले के तमाम विभाग की बैठक रखी जिसमे स्वास्थ विभाग की तरफ से उचित जवाब नही मिलने पर आज जिले के स्वास्थ्य अधिकारी पर जो गाज गिरी है उसे ड़ेंगू के बढ़ते मरीजो और नियंत्रण न कर पाने को लेकर ही देखा जा रहा है।

रोकथाम के व्यवस्था के दिये निर्देश

आयुक्त स्वास्थ्य सेवाए ने दुर्ग के सीएमएचओ डॉ. सुभाष पांडेय को रायपुर भेज दिया है वहीं हेल्थ डायरेक्टरेट में पदस्थ ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर को दुर्ग का नया सीएमएचओ बनाया गया है डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने आज ही पदभार ग्रहण करते हुए डेंगू के मरीजो के समुचित इलाज के विषय पर राज्य से आये हुए अधिकारियो से चर्चा करते हुए रोकथाम के व्यवस्था के निर्देश दिए है।

अब तक 11 लोगों की मौत

आपको बता दें कि अब तक 11 लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है। जिसमें बच्चे शामिल हैं। सबसे हैरान करने की बात ये है कि सभी बच्चे की उम्र 9 साल से कम है वही अब भी 230 से अधिक लोगो मे ड़ेंगू के पॉजिटिव रिपोर्ट मिले है व 400 से अधिक संभावित मरीज अब तक सामने आ चुके है इस बीमारी से लड़ने अब स्वास्थ्य विभाग निगम के साथ मिलकर लोगो के घर घर जा कर दवा छिड़काव के साथ ड़ेंगू से बचने जागरूकता का कार्य भी कर रहे है लापरवाह सिस्टम जिस तरह अब एक्शन में आते दिख रहा है वक़्त रहते उसने यह कार्य किया होता तो आज ये आकंड़े सामने न होते न ही ड़ेंगू किसी की मौत की वजह बनता।