Loading...
अभी-अभी:

डेंगू के मामलों को रोकने के लिये कवायद शुरू, 656 मरीज डेंगू के शिकार

image

Nov 27, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर अँचल में डेंगू के मामलों की रोकने के लिए जो कवायद की जानी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अभी तक कुल 1952 मामले और डेंगू के सैंपल मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में पहुंचे हैं। जिसमें से 656 मरीजों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया बाकी 1296 मरीजों में नेगेटिव रिपोर्ट आई है।

54 मरीजों के सैंपल की जांच
इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज निकलने के बाद अब चिंता की बात यह है कि जीआर मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। ग्वालियर चंबल संभाग में हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के बाद भी ड़ेंगू का जो उपचार किया जाना चाहिए वह यहां के नागरिकों को उपलब्ध नहीं है और ग्वालियर के दीनदयाल नगर,शताब्दीपुरम सहित कुछ ऐसे क्षेत्र हैं। जहां डेंगू के लारवा लगातार मिल रहे हैं और डेंगू के मरीजों की संख्या भी उसी क्षेत्र से ज्यादा बड़ी हुई है। इसके अलावा ग्वालियर की जीआर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में अभी 54 मरीजों के सैंपल की जांच में 10 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें 6 मरीज तो सिर्फ ग्वालियर जिले के हैं और इनमें एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा रविशंकर हॉस्टल का सेकंड ईयर का छात्र भी बताया गया है।

मलेरिया अधिकारी से रिपोर्ट तलब 
इस बारे में जिला प्रशासन सहित आयुक्त नगर निगम और मलेरिया अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है और पूछा गया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये गए है। कलेक्टर ने भी अब डेंगू प्रभावित इलाकों के एसडीएम और एडीएम को जिम्मा सौंपा है। कलेक्टर ने यह भी आदेश दिए हैं कि दीनदयाल नगर सहित जिन इलाकों में मलेरिया वर्कर दवा का छिड़काव व फोगिंग करने जाएंगे। उनके साथ राजस्व का अमला निगरानी के लिए रहेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को दीनदयाल नगर में राजस्व अमले की मौजूदगी में फागिंग एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। जाहिर है कि प्रशासन अब कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है।