Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : एसएसपी आरिफ शेख के नाम से फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

image

Nov 27, 2019

शिवम मिश्रा : राजधानी रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख के नाम से फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत लोकेन्टो एप्लीकेशन में स्कार्ट सर्विस के नाम से विज्ञापन देकर लोगों को पहले अपने झांसे में लेता था, फिर उनसे चैटिंग कर स्क्रीन शॉट भेजकर ब्लैकमेल करता था। इस तरह उसने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया और 25 हजार रूपए की वसूली भी की थी।

रायपुर पुलिस के मुताबिक पीड़ित अमित खलखो ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाया था कि उसके दोस्त सुरजीत कुमार लहरे ने एक फोन नंबर दिया और कहा कि कभी भी तनाव की स्थिति में रहे तो उस नंबर में बात कर सकते हो। ठीक जैसा उसने कहा वैसा ही पीड़ित ने फोन पर चैटिंग किया। बाद में दूसरे नंबर से उसके पास चैटिंग का स्क्रीन शॉट भेजा गया और खुद को रायपुर पुलिस अधीक्षक बताया और पैसे की मांग की, नहीं देने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दी। जिससे डर कर उसने बैंक खाते में 25 हजार रूपए डलवा दिया क्योंकि ट्रू कालर में भी नंबर आरिफ शेख एसपी रायपुर के नाम से दिखा रहा था।