Loading...
अभी-अभी:

भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होने देंगे : दिग्विजय सिंह

image

Mar 8, 2020

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापट 2 मार्च से शुरू हुई है जो अभी तक पूरी तरह से समाप्त नही हुई है। चौथे लापता निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा शनिवार को भोपाल पहुंचे ​थे और एयरपोर्ट पर ही उनकी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की उनसे मुलाकात हुई थी।

हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
बता दें कि, कांग्रेस के तीन विधायक हरदीप सिंह डंग, रघुराज सिंह कंसाना और बिसाहूलाल सिंह इन तीनों के बेंगलुरू में होने की आशंका कांग्रेस की ओर से जताई जा रही है। बता दें कि हरदीप सिंह डंग अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने का दावा कर चुके हैं, हालांकि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने इसे स्टेटमेंट बताया है। 

भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होगी कामयाब
इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का हौसला अफजाई किया है। दरअसल, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच हरिवंश राय बच्चन की ​कविता 'अग्निपथ' ट्वीट किया था। इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'बधाई कमलनाथ जी। यही आपकी शक्ति है, हिम्मत के साथ हर भाजपा की साज़िश का मुक़ाबला हम करेंगे। हम सब मध्य प्रदेश में जनता के 2018 के विधान सभा के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होने देंगे।