Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में गेहूं खरीदी केंद्रो में किसानो का हो रहा शोषण, एक क्विंटल में 36 रुपये का नुकसान

image

May 29, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले में अन्नदाता कहे जाने वाले किसानो का गेंहू खरीदी केंद्रों में किसानो का शोषण किया जा रहा है, गेंहू खरीदी केन्द्रो छांटा में किसानो से 50 किलो गेंहू की जगह 51 किलो गेंहू लिया जा रहा है जिससे किसानों को एक क्विंटल गेंहू में लगभग 36 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं जब भरी हुई बोरी का बजन 49 किलो 700 ग्राम निकल रहा है जिससे साफ है किसानों को खुलेआम गेंहू खरीदी केन्द्रो में शोषण किया जा रहा है।

इस प्रकार से पूरे जिले में मनमाने तरीके से किसानों की गेंहू खरीदी की गई। किसानो की मांग है कि गेहूं खरीदी केन्द्रों की जांच कर किसानो का शोषण करने वाले केन्द्रो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये, इस मामले में जब हम खाद्य विभाग से जानकारी ली गई तो कैमरे के सामने कुछ न बोलते हुए मामले की जांच कराने की बात कही, देखना यह होगा कि किसानो का शोषण करने वाले सेल्समैनों के खिलाप विभाग क्या कार्यवाही करता है।