Jan 19, 2020
शिवराम बर्मन : जिला मुख्यालय में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिला चिकित्सालय परिसर से की गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम सीएमएचओ डॉ. आर के मेहरा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मोगरे, एवं टीकाकरण का सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा। पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई।
टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। जिले में एक लाख से अधिक 0-5वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन निर्धारित किए गए बूथों में आने वाले बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। दूसरे एवं तीसरे दिन विभाग द्वारा गठित दल घर घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाएंगे। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरे जिले भर में 863 सेंटर बनाए गए हैं जहां पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला चिकित्सालय द्वारा दल गठित कर सेक्टर बार जिम्मेदारी सौंपी गई है।