Loading...
अभी-अभी:

आवारा कुत्तों ने 10 बकरियों को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस का कहना ये न.प. की लापरवाही

image

Mar 30, 2018

बड़वानी। राजपुर में आवारा कुत्तों ने बकरियों को अपना निशाना बनाया। हमले में 10 बकरियों की मौत हो गई है। इस घटनाक्रम की कांग्रेस ने निंदा करते हुए कहा कि ये नगर परिषद् की लापरवाही का नतीजा है।

शासन ने कही मुआवजा देने की बात...

दरअसल राजपुर के हॉटबेड़ी क्षेत्र में देर रात आवारा कुत्तों ने बकरियों के बाड़े में घुस कर करीब 10 बकरियों को निशाना बना कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 10 से 12 के झुण्ड में आए कुत्ते रात में उत्पात मचाते रहे और बकरियों को मारते रहे। लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।

सुबह बकरी पालक और पड़ोसियों ने जब बाड़े में जाकर देखा तब भी 2 कुत्ते वहीं मौजूद थे। नगर परिषद् उपाध्यक्ष ने जहां घटनाक्रम को लेकर शासन के दिशा निर्देश अनुसार मुआवजा देने की बात की। वहीं कांग्रेस इस घटनाक्रम को नगर परिषद् की लापरवाही बता रही है।

इंसानों पर भी हो सकता है हमला...

कांग्रेस का कहना है आवारा कुत्तों के बहुतायत संख्या में होने के बाद भी नगर परिषद् इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। आज ये हादसा बकरियों के साथ हुआ अगर आवारा कुतों की धर पकड़ नहीं की गई तो हो सकता है, इंसानों पर भी ऐसे हमले हो जाएं। क्योंकि पूर्व में एक बच्चे पर कुत्ते हमला कर चुके हैं।

वहीं इस मामले में मीडिया ने नगर परिषद् के जवाबदार अधिकारी से चर्चा करना चाही तो उन्होंने खुद का राजपुर से बाहर होना बताया।