Loading...
अभी-अभी:

आज बैंकों में सिर्फ बुजुर्ग बदलवा सकेंगे नोट

image

Nov 19, 2016

आज बैंकों में सिर्फ सीनियर सिटिजन 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदल सकेंगे। इंडियन बैंक्स असोसिएशन के चेयरमैन राजीव ऋषि ने एएनआई को बताया कि बैंकों में आज पुराने नोट एक्सचेंज नहीं किए जाएंगे। ये सुविधा सिर्फ बुजुर्गों को दी जाएगी। हालांकि बैंकों में जमा और निकासी का काम पहले की तरह ही चलेगा।

सरकार ने पुराने नोटों के बदलने की सीमा घटाकर 2 हजार रुपये कर दी है। 8 नवंबर को जब नोटबंदी का ऐलान हुआ तब एक्सचेंज लिमिट 4 हजार रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया। लोगों के बार-बार पुराने नोट बदलने की शिकायतों के बाद सरकार ने एक्सचेंज कराने वालों की उंगली पर स्याही लगाने का फैसला लिया गया और एक्सचेंज लिमिट भी 2 हजार रुपये कर दी गई।

गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात को 500 और 1000 रुपये के नोटों के अमान्य होने का ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि काले धन और टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया। लोग पुराने नोटों को जमा कर सकते हैं। आयकर विभाग उन खातों पर भी नजर रख रहा है जिनमें 8 नवंबर के बाद अचानक बड़ी मात्रा में कैश जमा किया गया है। अभी बैंकों से एक सप्ताह में अधिकतम 24 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं, वहीं एटीएम से प्रतिदिन 2500 रुपये निकाले जा सकते हैं।