Loading...
अभी-अभी:

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

image

Feb 6, 2018

**इंदौर**। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली पुलिस अधिकारी बनकर कई लोगों को चूना लगा चुका था। अब पुलिस आरोपी से और भी मामलों में पूछताछ करेगी। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कोई व्यक्ति संयोगितागंज थाना क्षेत्र में नकली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर ठगी कर रहा है। सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच और संयोगितागंज पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और थाने लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तुलाराम निवासी संगम नगर बताया। **भोपाल में प्रधान आरक्षक है आरोपी...** पूछताछ में आरोपी तुलाराम ने बताया कि वह भोपाल में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है, और अभी अवकाश पर चल रहा था। आरोपी सन् 1983 में आरक्षक के पद पर 24 वि बटालियन में जबरा से भर्ती हुआ था। आरोपी नारकोटिक्स, पुलिस अधोक्षक का गन मेन और फायब्रिगेड में भी कई सालों तक रहा उसके बाद 2014 में उसे 7 वि वाहिनी में भेज दिया गया था। आरोपी पुलिस में होने का फायदा उठाकर लोगों को पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने लगा था। आरोपी 2017 में नकली पुलिस का अधिकारी बनकर ठगी के मामले में एरोड्रम पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है, और जमानत पर छूटने के बाद फिर से ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा था। अब नकली क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी असली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है। अब पुलिस आरोपी से और भी मामलों में पूछताछ करेगी।