Loading...
अभी-अभी:

आष्टा में दमकलों की कमीं, घट सकती है भयाावह दुर्घटना  

image

Apr 15, 2017

सीहोर। गर्मी के दिनों में जरा सी लापरवाही के कारण आगजनी की दुर्घटना आए दिन ​होती रहती है। लगाातार बढती गर्मी के कारण आगजनी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। ​जिससे खेतों में खड़ी फसलें और बसा​हट क्षेत्र में जान—माल के नुकसान की आशंका बनी रहती हैं। ऐसे में फायर ब्रिगेड व सुरक्षा उपकरणों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण हो जाती है। ये आप खुद ही समझ सकते है। ऐसे हालात में आष्टा नगर पालिका फायर ब्रिगेड की कमी से जूझ रहा है। कहने को तो यहां 2 फायर ब्रिगेड है। जिसमें एक गाड़ी खराब पड़ी है। 80 हजार की जनसंख्या वाला आष्टा नगर व दो नगर पंचायत के साथ लगभग 300 गांव के क्षेत्र का जिम्मा मात्र एक खस्ता हाल दमकल के भरोसे है। आष्टा से कई गांव इतनी दूरी पर है कि दमकल के पहुंचने तक सब कुछ जलकर खाक होकर भारी नुकसाान ​हो जाता है। इसके बावजूद आष्टा प्रशासन दमकलों की संख्या बढ़ाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है। समस्या उस समय और भी गंभीर हो जाती है जब आग गंभीर रूप धारण कर लेती है । ऐसी स्थिति में आग लगने की स्थिति में भयानक दुर्घटना घट सकती है। जिसके लिए समय—समय पर लोगों द्वारा ज्ञापन और अन्य सूचनार्थ माध्यमों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं ​हैं। न ही जानमाल से बचाने के लिए कोई उपाय किए जा रहे है।